NEWS : जीरन के शासकीय कॉलेज में शिविर संपन्न, स्टॉफ एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की हुई जांच, डॉक्टरों ने दिया उचित परामर्श, पढ़े खबर
जीरन के शासकीय कॉलेज में शिविर संपन्न

नीमच। उच्च शिक्षा विभाग के उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत एवं विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जीरन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त सहयोग से महाविद्यालय के स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन के मुख्य चिकित्सक महेश पाटीदार तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा महाविद्यालय की स्टाफ एवं विद्यार्थियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य रूप से रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, लिपिड, डायबिटीज और विटामिन डी सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच एवं परीक्षण किए गए। शिविर में चिकित्सकों द्वारा सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर संबंधितो को आवश्यकतानुसार परामर्श दिया गया। शिविर में प्राचार्य डा. दीपा कुमावत सहित एन.एस.एस. आधिकारी डॉ. रजनीश मिश्र तथा महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ ने उत्साह पूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।