BIG NEWS : हुड़दंग करने से बचे, जबरन नहीं डाले रंग, और ना करें अभद्र व्यवहार, जिलेभर में तीसरी आंख की नजर, तो चप्पे-चप्पे पर खाकी रहेगी तैनात, नीमच पुलिस की आमजन से अपील, ये मैसेज जनहित में जारी, आप भी हो जाएं सावधान, क्या बोले एसपी जायसवाल, पढ़े खबर और देखें वीडियों

हुड़दंग करने से बचे, जबरन नहीं डाले रंग

BIG NEWS : हुड़दंग करने से बचे, जबरन नहीं डाले रंग, और ना करें अभद्र व्यवहार, जिलेभर में तीसरी आंख की नजर, तो चप्पे-चप्पे पर खाकी रहेगी तैनात, नीमच पुलिस की आमजन से अपील, ये मैसेज जनहित में जारी, आप भी हो जाएं सावधान, क्या बोले एसपी जायसवाल, पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। जिले में होली का त्यौहार धुमधाम से मनाया जाएगा। जिसे लेकर शहर सहित जिलेभर में विभिन्न आयोजन होंगे, और फिर धुलेंडी पर भी जगह-जगह आयोजन किएं जाएंगे। इन्हीं त्यौहारों के बीच नीमच जिला पुलिस ने आमजन से होली का पावन त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है। साथ ही एसपी अंकिज जायसवाल का एक विडियों भी सामने आया है। जिसमे वह हाली के त्यौहार की बधाई देने के साथ ही आमजन से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील कर रहे है। 

पुलिस द्वारा जारी अपील के मुख्य बिन्दु- 

• समस्त गणमान्य नागरिकों से नीमच पुलिस अनुरोध करती है कि नीमच जिले की सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने में नीमच पुलिस का सहयोग करें।

• होली के पावन पर्व पर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, खतरनाक ड्राईविंग, ट्रिपल राईडिंग, एवं हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के वाहन जप्त कर उनके विरूद्ध कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।

• नीमच पुलिस द्वारा "नीमच आई" के माध्यम से शहर के प्रत्येक मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी रखी जावेगी। किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा न बने, न ही अशिष्ट व्यवहार करें ओर ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कि नीमच जिले की शांति व्यवस्था भंग हो, आप सीसीटीवी केमरों की निगरानी में है।

• किसी भी व्यक्ति पर बिना अनुमति के रंग नही डाले। जबरदस्ती रंग लगाये जाने की घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच के नंबर 7049101042, 07423-228000 पर तत्काल सुचित करें।

• महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार न करें एवं उनकी बिना अनुमति के रंग न डाले । उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।

• किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उम्नाद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज वाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट पर प्रसारित न करें।

• आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधयों पर नीमच पुलिस की सोशल मिडिया मानिटरिंग सेल की निगरानी है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करते पाया जाता है तो उसके एवं ग्रुप के एडमिन एवं अन्य एडमिनों के विरूद्ध सूचना प्रोद्यौगिकि (आईटी एक्ट) एवं भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत कठौर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।

• सोशल मिडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप्प, X, इंस्टाग्राम आदि पर वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एवं असत्य अफवाहों पर ध्यान न देवें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच के हेल्पलाईन नंबर 7049101042, 07423-228000 या 100 नंबर पर सूचित करें।

नीमच पुलिस द्वारा जनहित में जारी