BIG NEWS : नीमच का TVS शोरूम,जहां ऑइल पर मचा हंगामा,फिर आई मनीष गोयल की ये पोस्ट,लगाएं गंभीर आरोप,मची खलबली,पढ़े मनीष शिंदे की ये खबर

नीमच का TVS शोरूम,जहां ऑइल पर मचा हंगामा,फिर आई मनीष गोयल की पोस्ट,लगाई गंभीर आरोप,मची खलबली

BIG NEWS : नीमच का TVS शोरूम,जहां ऑइल पर मचा हंगामा,फिर आई मनीष गोयल की ये पोस्ट,लगाएं गंभीर आरोप,मची खलबली,पढ़े मनीष शिंदे की ये खबर

नीमच / नगर के व्यवसाई मनीष गोयल ने आज अपनी फेसबुक पर टीवीएस शोरूम में ग्राहकों के साथ की जा रही धोखाधड़ी को लेकर एक पोस्ट लिखी है जिसमे बताया गया है की शोरूम पर सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑइल पर 50 रु ज्यादा लिए जा रहे है,मनीष अपनी पोस्ट में लिखते हुए ये बता रहे है की ऑइल के डब्बे पर लिखे प्रिंट रेट 310 रु है लेकिन ग्राहकों से 360 रु लिए जा रहे है,जोकि ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी है,

जब हमने मनीष गोयल से बात की तो उन्होंने बताया की शोरूम पर सर्विसिंग के दौरान इंजन ऑइल पर 50 रु ज्यादा लिए जा रहे जब मेरे द्वारा इसकी शिकायत की गई तो वह के मैनेजमेंट के लोगो ने ये कहा की नई रेट के मान से रुपये लिए जा रहे है,लेकिन ये गलत है जिसका मैंने विरोध किया तो वहा शोरूम के लोगो द्वारा बुरा बर्ताव किया गया,

जबकि इस मामले में शोरूम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है,पर अगर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे ग्राहकों से वसूले जा रहे हो तो ये धोखाधड़ी ही है ऐसे में जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना ही चाहिए,