RASHIFAL: मकर को धन लाभ, सिंह-कन्या को मिलेगा शुभ समाचार, मेष-मिथुन बचें बहसबाजी से, कुंभ को होगा आर्थिक लाभ, तो आज इनकी रुकावटें होगी दूर...!
मकर को धन लाभ, सिंह-कन्या को मिलेगा शुभ समाचार, मेष-मिथुन बचें बहसबाजी से, कुंभ को होगा आर्थिक लाभ, तो आज इनकी रुकावटें होगी दूर...!

मेष- गलतियों से सीख लेकर अपने रूटीन में सुधार लाएं। आप आराम और सुकून पाने के मूड में भी रहेंगे। परिवार वालों के साथ समय बीताने से संबंध सुधरेंगे।
वृष- प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात लाभदायक और सम्मानजनक साबित होगी। अपना पूरा ध्यान अपने काम तथा आर्थिक गतिविधियों में केंद्रित रहेगा। परिवारजनों का भी उचित सहयोग रहेगा। अचानक ही किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा भी सुझाएगी।
मिथुन- ग्रह स्थिति सकारात्मक रहेगी। व्यक्तिगत कार्यों से संबंधित लिया गया कोई महत्वपूर्ण फैसला बेहतर साबित होगा। किसी संबंधी के आगमन से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा। तथा किसी समस्या का भी समाधान निकलेगा।
कर्क- ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। परंतु कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिए गतिविधियों में सलीका रखना भी जरूरी है। हालांकि घर से संबंधित जिम्मेदारियों को आप बहुत ही संजीदगी और गंभीरता से निभाएंगे। फोन अथवा मेल के माध्यम से कोई खास समाचार मिल सकता है।
सिंह- समय में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। पिछले कुछ समय से चल रही अस्वस्थता में आज कुछ सुधार महसूस होगा। और आप भरपूर एनर्जी महसूस करेंगे। परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं। परंतु यह फैसले सकारात्मक ही रहेंगे।
कन्या- दिन की शुरुआत सुखद घटना से होगी। गिले-शिकवे दूर होंगे। रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल जाने से राहत मिलेगी। युवाओं को किसी खास कार्य के प्रति किए गए प्रयासों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।
तुला- खास लोगों से मुलाकात होगी। कुछ दिनों से चल रही व्यस्ततम दिनचर्या से सुकून और राहत पाने के लिए कुछ समय अध्यात्म और मनोनुकूल गतिविधियों में भी जरूर व्यतीत करें। इससे आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।
वृश्चिक- व्यस्तता के बावजूद मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ भी संपर्क बना रहेगा। किसी मित्र द्वारा खूबसूरत उपहार भी मिल सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है। धार्मिक अथवा आध्यात्म की गतिविधियों में भी आपका रुझान बढ़ेगा।
धनु- किसी खास प्रोजेक्ट पर निवेश करना बहुत ही फायदेमंद रहेगा। भविष्य में भी इसके उचित परिणाम बने रहेंगे। इसलिए मौके को हाथ से जाने ना दें। असमंजस की स्थिति में घर के अनुभवी सदस्य की सलाह लेना भी उचित रहेगा।
मकर- ग्रह स्थिति संतोषजनक रहेगी। सुकून पाने के लिए दिनचर्या में भी कुछ परिवर्तन लाएंगे। इससे व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। खास तौर पर महिलाओं को अपनी योग्यता और कार्य क्षमता द्वारा कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती हैं।
कुंभ- आज परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते है। जो कि उचित रहेंगे। किसी मित्र का सहयोग भी आपकी दिक्कतों को कम करने में मदद करेगा। कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सुधार होने से दिनचर्या व्यवस्थित हो जाएगी।
मीन- समय बहुत ही सकारात्मक है। परिवारजनों के साथ कुछ समय व्यतीत करके आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आत्मविश्वास और थोड़ी सी सावधानी आपको आपके कार्यों में सफलता देगी। आपकी योग्यता और काबिलियत की भी तारीफ रहेगी।