NEWS: मनासा में आयोजित शिव महापुराण का चौथा दिन, शिव-पार्वती विवाह का आयोजन, भजनों की थाप पर झूमे श्रद्धालु, पढ़े ये खबर
मनासा में आयोजित शिव महापुराण का चौथा दिन
मनासा। नगर की विवेकानन्द कालोनी में मंगलवार को देर शाम 6 बजे रामेश्वरम मन्दिर परिसर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उत्सव मनाया। कथा आयोजन पूर्व दोपहर 2 बजे से भगवान शिव-माता पार्वती और शिव महापुराण की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद शिव पार्वती प्रसंग शुरू किया।
कथा वाचक पंडित प्रमोद उपाध्याय ने उपस्थित भक्तजनों को शिव महापुराण से जुड़े प्रसंग सुनाए। महिला मंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजन के चौथे दिन बड़ी संख्या मे युवाओ महिलाओ व बुजुर्गों ने पहुच कथा आयोजन का लाभ लिया। साथ ही नाचते झुमते भजनों पर शिव पार्वती विवाह उत्सव मनाया। बालक बालिकाओ ने भूत प्रेत का स्वांग धारण कर नाट्य रूपांतरण भी किया।