ELECTION NEWS : मल्हारगढ़ की जनपद पंचायत में चुनावी घमासान, इस वार्ड में बीजेपी-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी, मुकाबला तो दिलचस्प, पर चुनावरण में इन नामों पर चर्चा, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
मल्हारगढ़ की जनपद पंचायत में चुनावी घमासान, इस वार्ड में बीजेपी-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी, मुकाबला तो दिलचस्प, पर चुनावरण में इन नामों पर चर्चा, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
मंदसौर। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक और सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी और चुनावी माहौल भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है। यहां पंच, सरपंच , जनपद और जिला पंचायत पदों के लिए कई प्रत्याशी मैदान में उतरे, और अपना भाग्य आजमा रहें है। जिसके बाद सभी पदों के प्रत्याशी एक-दूसरे को टक्कर देने की कतार में भी लगे नजर आ रहे है।
इसी क्रम में आज हम बात करने वाले है मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सेमली और कनघटटी की। दोनों ही ग्राम पंचायतों को मिलाकर जनपद का वार्ड- 1 तैयार होता है, जिसमे कुल 4 हजार 800 वोटर्स है। वार्ड- 1 से कांग्रेस प्रत्याशी नूर मोहम्मद, भाजपा से कुशालसिंह राठौर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रतापसिंह सोनगरा और पंकज पाटीदार का नाम सामने आ रहा है।
इन सभी प्रत्याशियों के मैदान में उतरने के बाद वार्ड- 1 में चुनावी दंगल से जुड़ा बड़ा अपडेट भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों से ज्यादा दम-खम निर्दलीय प्रत्याशी दिखा रहे है, और कहीं ना कहीं इन्हीं निर्दलीय प्रत्याशियों का पलड़ा भारी भी पड़ता नजर आ रहा है। साथ ही कांग्रेस से नूर मोहम्मद पठान और निर्दलीय उम्मीदवार पंकज पाटीदार के बीच कांटे की टक्कर है। हालांकि इस चुनावीरण में भी किसकी जीत और किसकी हार होती है। इसका फैसला भी वार्ड की जनता ही करेगी।