BIG NEWS: अवैध मादक पदार्थ की डिलेवरी, पर बीच रास्ते में मिली जीरन पुलिस, वाहनों से डोडाचूरा और गांजे की खैप बरामद, लक्जरी कार सहित ये भी जप्त, आरोपी चढ़ गए हत्थे, पढ़े ये खबर

अवैध मादक पदार्थ की डिलेवरी

BIG NEWS: अवैध मादक पदार्थ की डिलेवरी, पर बीच रास्ते में मिली जीरन पुलिस, वाहनों से डोडाचूरा और गांजे की खैप बरामद, लक्जरी कार सहित ये भी जप्त, आरोपी चढ़ गए हत्थे, पढ़े ये खबर

नीमच। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, सीएसपी फूलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया है। पहली कार्यवाही में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग में हर्कियाखाल फंटे पर मुखबीर सुचना पर कार्यवाही की। जहां आरोपियों के वाहनों से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व गांजा पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पहली कार्यवाही- 

जानकारी के अनुसार पहली कार्यवाही के दौरान पुलिस ने टाटा कंटेनर क्रमांक- आरजे.09.जीसी.0544 को रोका। जिसकी तलाशी में दो प्लास्टिक के काले कट्टों में भरा कुल 35 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पिसा हुआ डोडाचुरा (किमती 70 हजार) जप्त किया गया। साथ ही मौके से आरोपी संजिव पिता रमेशसिंह गुलेरिया (37) निवासी ग्राम दियाल थाना फतेहपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 8/15 भादवि में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। 

दुसरी कार्यवाही- 

दुसरी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने स्विफ्ट कार क्रमांक- आरजे.14.सीएल.9427 को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार में दो प्लास्टिक काले रंग के कट्टों में आर्टीकल एबी.में कुल 60 किलोग्राम अवैध गांजा किमती (1 लाख 20 हजार) जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी जबराराम पिता मेराजी माली (30) निवासी विस्मानियों की ढाणी मामाजी का थाना और विक्रम पिता दानाराम पुरोहित (27) निवासी पुरोहितों की ढाणी लाखनी बागोडा जालौर राजस्थान को गिरफ्तार किया। 

सराहनीय भूमिका- 

उक्त कार्यवाही में उनि आर.सी. खंडेलवाल, सउनि रामपालसिंह प्र.आर. लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय गुनेरा, आरक्षक लोकेन्द्र, धमेन्द्र सिंह, गोपाल पाटीदार, राम पाटीदार, विक्रम धनगर, देवेन्द्रसिंह, पंकज कुमावत और सैनिक प्रकाश नागदा का सराहनीय योगदान रहा।