ANTIM YATRA : स्वयं गोयल का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज

अंतिम यात्रा आज

ANTIM YATRA : स्वयं गोयल का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज

नीमच। हमारे भतीजा पुत्र एवं दिनेश, मुकेश, दीपक, राजेश, अनिल, संजय, सुशील, राकेश के भाई का पुत्र व हार्दिक, सारांश के छोटे भाई मा. स्वयं गोयल (पुत्र-मनीष गोयल) का आकस्मिक निधन हो गया है। 

जिसकी शवयात्रा आज प्रातः 11.30 बजे निज निवास 152- 153, हरिदास सदन, बंगला नं. 55 से निकलेगी।

फर्म- गोयल जनरल स्टोर्स, गिरधारीलाल मनीष कुमार, गोयल बेस्ट प्राइज, शिव सहाय ताराचंद गोयल, केरियर क्लासेस, इंदौर श्री शिव प्लास्टिक

शोकाकुल: ओमप्रकाश, केदारमल, गोविन्द, वल्लभ, गिरधारीलाल, डॉ. सुभाषचंद्र गोयल, एवं समस्त चुन्ना-मुन्ना परिवार, नीमच

नोट : उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।