BIG NEWS: पुलिस कंट्रोल रूम पर हाईलेवल बैठक, जिला कलेक्टर, एसपी व CBN सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल, तस्करी की रोकथाम सहित इन 8 अहम मुद्दों पर चर्चा, पढ़े ये खबर
पुलिस कंट्रोल रूम पर हाईलेवल बैठक, जिला कलेक्टर, एसपी व CBN सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल, तस्करी की रोकथाम सहित इन 8 अहम मुद्दों पर चर्चा, पढ़े ये खबर
नीमच। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में नशे के विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया जाकर नशे के सौदागरों के विरूद्व सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में नार्कोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति NCORD (नार्कोटिक्स कोआर्डिनेशन) का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए है।
नीमच जिला में पुलिस एवं प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नार्कोटिक्स विंग, केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो, नार्कोटिक्स ब्यूरों ऑफ कन्ट्रोल एवं आबकारी विभाग को सम्मिलित कर जिला स्तरीय समिति NCORD (नार्कोटिक्स कोआर्डिनेशन) का गठन किया। उक्त समिति की तीसरी बैठक शनिवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक मे मुख्य रूप से मादक पदार्थाे की तस्करी की प्रवृत्तियों के बारे में आसूचना-सूचना का आदान प्रदान करना, जिले में अफीम भाग आदि की फसल की अवैध खेती की निगरानी करना, ऐसे प्रकरण जो क्रॉस स्टेट संबंधी हो... उनकी जांच की प्रगति की निगरानी करना, स्कूलों कालेजों आदि में नशीली दवाओं के दुरूपयोग विरोधी जागरूकता को बढ़ावा देना, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों और दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, जिले में मादक फसलों की खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक विकास कार्यक्रम लागू करना, मादक पदार्थों का पता लगाने के लिए उपकरणों की आवश्यकताओं का आकलन करना और इसकी व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठाना, जिले में नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का पर्यवेक्षण करना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी अमित तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीणा, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश, अतिरिक्त जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द डामोर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक विमलेश उईके, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से अधीक्षक महेन्द्र सिंह, आर.एन. व्यास जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. बघेल, आर.आर. परमार एसडीओं वन विभाग, जिला समन्वयक विरेन्द्र सिंह ठाकुर, डीडीए दिनेश मंडलोई, गंगाराम उईके निरीक्षक नारकोटिक्स, जीवन तिवारी मनोवेज्ञानिक नशामुक्ति केन्द्र, सुनिल तिवारी नशा मुक्ति केन्द्र, उनि हेमेन्द्र जोशी नारकोटिक्स एवं सउनि भेरूसिंह पु.अ. कार्यालय के अधिकारी सम्मिलित हुए।