NEWS: ग्राम पिराना में भव्य भागवत कथा का आयोजन सोमवार से, पंडित भीमाशंकर महाराज के मुखारविंद होगा कथा का वाचन, कलश यात्रा से आयोजन की शुरुवात, पढ़े खबर

ग्राम पिराना में भव्य भागवत कथा का आयोजन सोमवार से, पंडित भीमाशंकर महाराज के मुखारविंद होगा कथा का वाचन, कलश यात्रा से आयोजन की शुरुवात, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम पिराना में भव्य भागवत कथा का आयोजन सोमवार से, पंडित भीमाशंकर महाराज के मुखारविंद होगा कथा का वाचन, कलश यात्रा से आयोजन की शुरुवात, पढ़े खबर

जीरन। ग्राम परिधि व तहसील केन्द्र से 3 किमी दूर पिराना में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं  पंचकुण्डत्मक श्री देवनारायण मारुति महायज्ञ का भव्य आयोजन होगा। यह भव्य आयोजन 23 से 28 जनवरी तक होगा। इस दौरान सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और रोज नित्य हवन पूजन होगा। 

भागवत कथा के दौरान गो भक्त पंडित भीमाशंकर शास्त्री महाराज के मुखारविंद कथा का वाचन होगा। वहीं हवन यज्ञाचार्य पंडित सुनील शर्मा नाहरगढ़ वाले द्वारा किया जायेगा। कथा को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हे। रविवार को क्षेत्र के समाजसेवियों को निमंत्रण देकर कथा में पहुंचने का आग्रह किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि, गुरु जी का रविवार को आगमन हो जायेगा। भागवत कथा को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गयी है। 

गौरतलब है कि, गुरुदेव मालवा मेवाड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक व गौ भक्त है, और जीरन क्षेत्र को धार्मिक  आयोजन को लेकर भी जाना जाता है। गुरु जी के आगमन पर क्षेत्र धर्ममय हो जाएगा। इस दौरान रोजाना शाम के समय भंडारे का आयोजन भी होगा।