BIG NEWS : सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी के मामले में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदातों को अंजाम, हुआ बड़ा खुलासा, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : सिंगोली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी के मामले में आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदातों को अंजाम, हुआ बड़ा खुलासा, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। क्षेत्र में आए दिन छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं की शिकायतों को लेकर सिंगोली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन से अधिक शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सिंगोली नगर सहित क्षेत्र में लगातार छोटी बड़ी चोरी की घटनाओं की सूचना एवं शिकायतो के चलते थाना प्रभारी बीएल भाबर ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम फुसरिया और कछाला के आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पुलिस ने कालू पिता जगदीश नायक (21) निवासी कछाला, प्रेमचंद पिता रामचंद्र भील (22) निवासी फुसरीया, विनोद पिता सालगराम भील (22) निवासी फुसरियां, जितेंद्र पिता कैलाशचंद (23) निवासी फुसरिया, गोपाल पिता नंदलाल रैगर (20) निवासी फुसरिया, भेरू पिता सागरमल भील (21) फुसरिया, मांगीलाल पिता बालू भील (24) निवासी फुसरिया और गणेश पिता छीतरमल (25) निवासी फुसरिया सभी थाना सिंगोली जिला नीमच को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी बीएल भाबर ने बताया कि बदमाश रात के अंधेरे में सूने घरो, मंदिरों और वाहनों को निशाना बनाते हुए ट्रेक्टरो और अन्य बड़े वाहनों की बेट्रीयां, डीजल आदि पार्ट्स चोरी कर लेते थे। इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान  मिले हैं,आगे जांच जारी है। कार्यवाही में थाना प्रभारी बीएल भाबर सहित  कन्हैयालाल राठौर, आरक्षक सुनील वर्मा, आरपी गुर्जर, मदन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।