BIG NEWS : मौत बनकर आया ये वाहन, और बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, तो दूसरा गंभीर घायल, घटना सिंगोली थाना क्षेत्र की, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

मौत बनकर आया ये वाहन

BIG NEWS : मौत बनकर आया ये वाहन, और बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, तो दूसरा गंभीर घायल, घटना सिंगोली थाना क्षेत्र की, पढ़े आजाद नीलगर की खबर

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम ताल के पास आज प्रात: साढ़े 11 बजे के लगभग एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: साढ़े 11 बजे करीब नीमच सिंगोली रोड पर ग्राम ताल और पाटन के बीच एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार पिंटू पिता तान सिंह डामोर उम्र लगभग 22 साल नि अमली जिला झाबुआ मध्यप्रदेश की मौत हो गई जबकि कानू पिता कांत्या भील उम्र 28 साल लगभग नि अमली जिला झाबुआ बुरी तरह से घायल हो गया। 

जिन्हे 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने पिंटू पिता तान सिंह को मृत घोषित किया वहीं कानू पिता कांत्या भील को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया। सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने दुर्घटना के मामले में जांच शुरू कर दी।