NEWS: खण्डेलवाल समाज ने मनाया बसंत पंचमी पर्व, भोजन के पैकेट किये वितरित, ये रहे मौजूद, पढ़े खबर

खण्डेलवाल समाज ने मनाया बसंत पंचमी पर्व, भोजन के पैकेट किये वितरित, ये रहे मौजूद, पढ़े खबर

NEWS: खण्डेलवाल समाज ने मनाया बसंत पंचमी पर्व, भोजन के पैकेट किये वितरित, ये रहे मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। माँ सरस्वती की आराधना दिवस बसंत पंचमी (खण्डेलवाल दिवस) के अवसर पर नीमच खण्डेलवाल समाज ने भी 26 जनवरी 2023 को इस पर्व को भव्यता से मनाया। इस अवसर पर खण्डेलवाल वैश्य समाज ने स्टेशन रोड स्थित चौकन्ना बालाजी मन्दिर पर माता सरस्वती, बालाजी भगवान और समाज के आराध्य संत शिरोमणि 1008 सुन्दरदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। 

तत्पश्चात दरिद्र नारायण की सेवा के लिए भोजन के तैयार पैकेट का वितरण किया गया। चौकन्ना बालाजी, गणेश मन्दिर, बावड़ी वाले बालाजी, शनि मन्दिर, साईं मन्दिर, भागेश्वर मन्दिर तथा शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर भोजन का वितरण किया गया। स्व. श्री श्रीकृष्ण खण्डेलवाल की स्मृति में उक्त पैकेट सुरेश, मधुसूदन के सौजन्य से तैयार किये गए थे। 

कार्यक्रम के दौरान समाज अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेश माचीवाल, सचिव राकेश लाभी सहित संस्था के पदाधिकारी सुभाष खूँटेटा, मधुसूदन खण्डेलवाल, राजेन्द्र खण्डेलवाल, ओमप्रकाश कुलवाल, देवेन्द्र खण्डेलवाल, संतोष कुलवाल, रोहित मामोड़ीया, दीपक गुप्ता, पवन खण्डेलवाल, सुरेश खंडेलवाल, राहुल कुलवाल, लव खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल, मुकेश खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में सभी समाजबन्धु उपस्थित थे।