OMG ! रामपुरा थाने के बाहर रखा शव, और किया प्रदर्शन, जब समझाइश देने पहुंचे अधिकारी, तो पुलिस पर ही पत्थरबाजी, गंभीर चोट आने से ये घायल, फिर खाकी ने लिया बड़ा एक्शन, मामला जन्नोद गांव में हुए खुनी संघर्ष का, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा थाने के बाहर रखा शव

OMG ! रामपुरा थाने के बाहर रखा शव, और किया प्रदर्शन, जब समझाइश देने पहुंचे अधिकारी, तो पुलिस पर ही पत्थरबाजी, गंभीर चोट आने से ये घायल, फिर खाकी ने लिया बड़ा एक्शन, मामला जन्नोद गांव में हुए खुनी संघर्ष का, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत का मामला लगाकर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। यहां चक्काजाम के दौरान समझाइश देने गई पुलिस पर ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। साथ ही अभद्र व्यवहार भी इनके द्वारा पुलिस अधिकारीयों और जवानों से किया गया। पथराव की इस घटना में रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार को सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई, और पत्थरबाजी करने वाली भीड़ में से करीब 5-6 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

गौरतलब है कि, बीते मंगलवार-बुधवार की रात रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव जन्नोद में विवाद के चलते मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद बुधवार सुबह परिजनों ने मांगों को लेकर जन्नोद गांव के ही मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। फिर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मृतक के शव को लेकर रामपुरा थाने के बाहर पहुंचे। यहां भी उन्होंने शव को रोड़ पर रख जमकर नारेबाजी की। हालांकि मृतक पर हमला करने वाले कुल 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।