NEWS : चीताखेड़ा के इस स्कूल में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, विद्यार्थी बने राधा-कृष्ण, तो मिले आकर्षक पुरस्कार, पढ़े खबर

चीताखेड़ा के इस स्कूल में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

NEWS : चीताखेड़ा के इस स्कूल में मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, विद्यार्थी बने राधा-कृष्ण, तो मिले आकर्षक पुरस्कार, पढ़े खबर

चीताखेड़ा। ग्राम के लोटस पब्लिक स्कूल में त्योहारों के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक व पारम्परिक गतिविधियां हो रही  है। इसी कड़ी में आज बुधवार को आगामी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर छात्र-छात्राएं राधा-कृष्ण बने। सुदामा, बलराम व अन्य चरित्रों का भी विद्यार्थियों ने मनमोहक स्वांग रचकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का मंचन किया। 

इस दौरान मुख्य अतिथि सरपंच मंजू मनसुख जैन व पत्रकार आजाद मंसूरी ने विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया। कार्यक्रम से पहले मुख्य अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती का माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व भी प्री रक्षाबंधन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। पूर्व की सभी प्रतियोगिताओं के पारितोषिक भी बुधवार को ही आयोजित पुरस्कार वितरण  समारोह में वितरित किये गए। 

इस दौरान सरपंच जैन ने कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की। पुरस्कार वितरण के दौरान लोटस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्रीकांत समीर, मिताली समीर व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था प्राचार्य तरुण सगरावत द्वारा किया गया अंत में आभार संस्था डायरेक्ट श्रीकांत समीर ने माना।