BIG NEWS : चोरी के आरोप में पकड़ा, फिर करा दिया मुंडन, मायूस बैठा पीड़ित, और हंसते रहें ये लोग, जब पुलिस कप्तान तक पहुंचा वायरल वीडियों, तो हरकत में आई मनासा पुलिस, अब इनके खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर और देखें VIDEO
चोरी के आरोप में पकड़ा

नीमच। बीते गुरूवार को चोरी के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति का कुछ लोगों ने मिलकर मुंडन करा दिया, मानवाधिकार के इस हनन के बाद पुलिस द्वारा 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई, और वैद्यानिक कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज कर ही लिया है।
दरअसल, गुरूवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ, जो मनासा नगर का था। इस वीडियों में कुछ लोगों द्वारा नाई की मदद से एक व्यक्ति का मुंडन कराया जा रहा था। विडियों में बैठे व्यक्ति का मुंह मायूस नजर आ रहा था, लेकिन उसका मुंडन कराने वाले लोग जोर-जोर से हस रहे थे।
बताया जा रहा है कि, उक्त पीड़ित व्यक्ति का नाम मांगीलाल पिता काशीलाल धाकड़ निवासी ग्राम बरखेड़ा है, जिसे चोरी के आरोप में इन लोगों ने पकड़ा, इसके बाद इसका मुंडन कर दिया। बाद में पीड़ित व्यक्ति थाने पहुंचा, और उसकी शिकायत पर मंडी व्यापारी, नाई और वीडियों बनाने वाले सहित कुल 9 लोगों पर पुलिस ने धारा- 294, 147 एवं 355 के तहत प्रकरण दर्ज किया, और मामले की जांच शुरू की।
आपकों बता दें कि, नीमच जिले के पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल अपराधों की रोकथाम और बेहतम पुलिसिंग के लिए हमेशा अलर्ट रहकर काफी सख्त रहते है, वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने मनासा एसडीओंपी विमलेश उइके को मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए, और फिर पुलिस ने तत्काल मामले में एक्शन लिया, और संबंधित आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।