BIG NEWS: नीमच के बीच बाजार में बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था, यातायात पुलिस ने बनाया इनका चालान, तो दुकानदारों में पनपा आक्रोश, फिर ये पहुंचे मौके पर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच के बीच बाजार में बिगड़ी पार्किंग व्यवस्था, यातायात पुलिस ने बनाया इनका चालान, तो दुकानदारों में पनपा आक्रोश, फिर ये पहुंचे मौके पर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
नीमच। शहर में मौजूद पार्किंग व्यवस्था पर एक बार फिर बहाल होती नजर आ रही है। जिसके चलते आज एक बार फिर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला। व्यापारियों का यह गुस्सा तो तब फूट पड़ा, जब दुकान पर आए ग्राहक का एक वाहन यातायात पुलिस की टीम क्रैन की मदद से थाने ले गई। जिसके बाद एक-एक कर कई व्यापारी मौके पर जमा हो गए।
जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार में स्थित बोहरा गली स्थित किसी दुकान पर एक ग्राहक कुछ सामग्री खरीदने आया था। इसी बीच उसने अपना वाहन गली के बाहर खड़ा किया। जब दुकान से ग्राहक वापस लौटा, तो इतनी ही देर में उसका वाहन यातायात पुलिस की टौइंग वैन उठा ले गई, जिसके बाद ग्राहक ने व्यापारी को शिकायत की, और देखते ही देखते मौके पर गरमा-गरमी का माहौल हो गया।
मामले के संबंध में कैट जिलाध्यक्ष दीपक आसनानी से जानकारी देते हुए बताया कि, शहर के मुख्य बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, और दुकानों के बाहन अस्थाई ढेले सहित अन्य फैरी वाले आ जाते है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, तो उसमे व्यापारियों का क्या दोष है। अस्थाई दुकानदारों को पूर्व नगर पालिका परिषद में जगह आवंटित की गई थी, और उस जगह पर पार्किंट बनाई गई, लेकिन फिर से वहां पर ढेले सहित अन्य दुकाने संचालित होने लगी।
जिलाध्यक्ष आसनानी ने बताया कि, पार्किंग व्यवस्था चैपट होने के चलते आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होती है। आज यहीं हुआ, ग्राहक दुकानदार के यहां आया, और ट्रैफिक पुलिस वाहन को ले गई।
मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका के सभापति मनोहर मोटवानी भी मौके पर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि, दुकानदारों का फोन आया था। जिसके बाद मैं मौके पर पहुंचा। पार्किंग को लेकर आएं दिन विवाद की स्थिति पैदा होती है। मुझे जानकारी है कि, पिछली परिषद में कमलचैक के समीप मौजूद दुकानों का दुसरी जगह आवंटन किया गया था, और दुकानदारों को जगह दी गई थी। आज पार्किंट व्यवस्था बहाल से लोगों को परेशानियां आती है। मैं मांग करूंगा कि, अतिक्रमणकर्ताओं को हटाना चाहिए।