BIG NEWS: कैंट थाने में चोरी की शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, चोरी की बाइक बरामद, और आरोपी भी गिरफ्तार, पूछताछ में राजू ने उगले राज, पढ़े ये खबर
कैंट थाने में चोरी की शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, चोरी की बाइक बरामद, और आरोपी भी गिरफ्तार, पूछताछ में राजू ने उगले राज, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी अमित तोलानी, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा कैंट थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सम्पत्ति सबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बीती दिनांक- 18 मार्च को फरियालुराम पिता भेरूलाल जाट (46) चपलाना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, उसकी बाइक हिरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक- एमपी.44.जेवर.7594 को कोई अज्ञात व्यक्ति पेंटर का ढाबा महू रोड़ से चोरी कर ले गया।
जिस पर से थाने में अप.क्र 153/ 2023 धारा- 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया। फिर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु मुखबीर को मामूर किया। इसके बाद सूचना पर से आरोपी राजु उर्फ गाट्टू पिता कांतीलाल निनामा मीणा (45) निवासी नानखेड़ी, थाना खमेरा, बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया। इसके अलावा आरोपी ने पूछताछ में अन्य दो और बाइक सफेद रंग की अपाचे एवं काले रंग की हिरो होण्डा स्प्लेंडर चोरी करना बताया।
यह मश्रुका जप्त-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने हिरो स्प्लेंडर प्लस एमपी.44.जेडए.7594, सफेद रंग की अपाचे चेचिस नम्बर- MD634BEE4582845475 एवं इंजिन नम्बर-BETHH2144780 और हीरो हौंडा स्प्लेंडर चेचिस नम्बर- 06116837431 एवं इंजिन नम्बर-06115E35767 जब्त की है।
उक्त कार्यवाही में उनि. शिशुपाल सिंह गोर, सउनि कैलाश कुमरे, प्रआर आदित्य गौर, प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आर. लखनप्रताप (सायबर सेल टीम), कुलदीप सिंह (सायबर सेल), श्रीपाल सिंह चन्द्रावत और लक्की शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।