NEWS- मनासा तहसील की पंचायत धाकड़ खेड़ी सचिव से ग्रामीण परेशान, कहा अपात्र निवासियों को प्रधानमंत्री आवास का दिया जा रहा लाभ, आज जनसुनवाई में दिया आवेदन ,पढ़े खबर .............

मनासा तहसील की पंचायत धाकड़ खेड़ी सचिव से ग्रामीण परेशान कहा अपात्र निवासियों को प्रधानमंत्री आवास का दिया जा रहा लाभ, आज जनसुनवाई में दिया आवेदन ,पढ़े खबर .....

NEWS-  मनासा तहसील की पंचायत धाकड़ खेड़ी सचिव से ग्रामीण परेशान, कहा अपात्र निवासियों को प्रधानमंत्री आवास का दिया जा रहा लाभ, आज जनसुनवाई में दिया आवेदन ,पढ़े खबर .............

नीमच - जिले की मनासा तहसील की ग्राम पंचायत धाकड़ खेड़ी के ग्रामीण इन दिनों सचिव और सहायक सचिव के कार्यो से काफी परेशान हे। जिसको लेकर वे आज जनसुनवाई कार्यक्रम में अपनी परेशानी को लेकर पहुंचे। और आवेदन दिया।

जानकारी अनुसार पंचायत सचिव और सहायक सचिव पर ग्रामीणों दवारा आरोप लगाया की इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र निवासियों को लाभ दिया जा रहा हे। साथ गाँव मे कई ऐसे पात्र है।  जिन्हें आवास की जरूरत है। उन्हें अपात्र किया जा रहा है , ये  मिलीभगत कर अपने करीबी लोगो को इस योजना का लाभ दे रहे हे।


साथ मांग की स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व में रेखा कुल मोदीया पदस्थ थी। जिनकी वजह से डिलेवरी जैसे केस आसानी से हल हो जाते थे। पर उनके वर्तमान में नहीं होने से डिलेवरी के अधिकतर केस रेफर किए जाते हे। रेखा कुल मोदीया की पुनः नियुक्ति की जाये। .