BIG NEWS: नीमच में कड़ाके की ठंड, अगर आपकों भी नजर आये कोई बेसहारा, तो यहां करें कॉल, नगर पालिका ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, यह सुविधा जारी, तो ये व्यवस्थाएं भी रहेगी, पढ़े खबर

नीमच में कड़ाके की ठंड, अगर आपकों भी नजर आये कोई बेसहारा, तो यहां करें कॉल, नगर पालिका ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, यह सुविधा जारी, तो ये व्यवस्थाएं भी रहेगी, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच में कड़ाके की ठंड, अगर आपकों भी नजर आये कोई बेसहारा, तो यहां करें कॉल, नगर पालिका ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, यह सुविधा जारी, तो ये व्यवस्थाएं भी रहेगी, पढ़े खबर

नीमच। सर्दी के मौसम में वर्तमान में चल रहे शीतलहर तथा सर्दी के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था निरंतर जारी है। साथ ही नगर पालिका द्वारा बेघर लोगों को सर्दी से बचाव हेतु उन्हें ठहराने की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई। किसी व्यक्ति को अगर कोई भी गरीब, बेसहारा व्यक्ति जिसके रहने का ठिकाना नहीं है या खुले में सोता हुआ दिखाई दें तो वह हेल्पलाईन नंबर 07423-223037 पर सूचना प्रदान करें, ताकि संबंधित को ठंड से बचाव हेतु ठहराने की व्यवस्था की जा सके।

जानकारी देते हुए नगर पालिका सीएमओं गरिमा पाटीदार ने बताया कि, खुले आसमान के नीचे रहने वाले खानाबदोश, बेघर व अन्य लोगों को सुविधा के लिये वर्तमान में जिला चिकित्सालय, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड सहित शहर में करीब 10-15 स्थानों पर नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। साथ ही शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शहर में भ्रमण करने वाले बेघर लोगों व खुले आसमान के नीचे रहने वाले खाना बदोश लोगों को शीतलहर से बचाने के लिये उन्हें भवन में ठहराने की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई है। 

शहर में अगर किसी भी व्यक्ति को कोई ठीठुरता या खुले में सोते हुए दिखाई दे तो वे नगर पालिका के हेल्पलाईन नम्बर 07423-223037 पर सूचना प्रदान करें, ताकि ऐसे व्यक्ति को उचित स्थान पर ठहराकर शीतलहर से बचाया जा सके।