NEWS: घाणावार तैली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को, नीमच जिले में यहां वर-वधु लेंगे सात फेरे, तैयारियां जारी, पढ़े खबर
घाणावार तैली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल को
पालसोड़ा। घाणावार तेली समाज का 18 वां तुलसी विवाह एवं आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल 2024 मगंलवार को महामाया भादवामाता की पावन धरा पर आयोजित किया जाएगा। जिसे लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारिया की जा रही है। समिति व समाजजन द्वारा पंजीयन की शुरू किए गए है। जिसमे आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटों अंकसूची आदि दस्तावेज जमा करना होंगे।
विवाह समिति अध्यक्ष सत्यनारायण पंडियार पालसोड़ा, सचिव प्रकाश दशौरा बड़कुआ, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण गुणेरिया नलखेड़ा, मीडिया प्रमुख निर्मल राठौर, दीपक राठौर (गुंदारिया) पालसोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 18 वें सामुहिक विवाह सम्मेलन के महाकुंभ में मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से हजारों समाजजन अयोजन में अपनी सह भागिता करेंगे। जिसमे वर-वधू को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ विवाह योग्य जोड़े को समाज द्वारा परिणय -सूत्र में बांधा जाएगा।
समिति द्वारा सम्मेलन में पलंग, अलमारी, 21 नग बर्तन, मंगलसूत्र सोने (6 पक्के मोती) पायजेब, बिछुड़ी चांदी की, बिस्तर सेट का वर-वधु पोशाख आदि सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा। सम्मेलन में वर-वधू को मध्य प्रदेश शासन से मिलने वाली कन्यादान योजना की राशी पात्र दिलाने के सफल प्रयास किएं जाएंगे। समाजजनों द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन की बचत राशी का उपयोग नवीन धर्मशाला निर्माण में किया जाएगा।