NEWS: मोरवन में बजरंग सेना की आवश्यक बैठक संपन्न, चलाया जाएगा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने का अभियान, इतने हस्ताक्षर का रखा लक्ष्य, पढ़े खबर

मोरवन में बजरंग सेना की आवश्यक बैठक संपन्न

NEWS: मोरवन में बजरंग सेना की आवश्यक बैठक संपन्न, चलाया जाएगा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने का अभियान, इतने हस्ताक्षर का रखा लक्ष्य, पढ़े खबर

नीमच। बजरंग सेना संगठन ने ग्राम मोरवन में रविवार को गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए अभियान चलाने को लेकर बांध पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की। जिसमे बजरंग सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर गर्ग, प्रदेश प्रचार मंत्री मनोहर कीर, जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा व सभी पदाधिकारी मौजूद शामिल हुए।

बैठक के दौरान गांव-गांव शहर-शहर और घर-घर दस्तक देकर हस्ताक्षर अभियान चलाने पर सहमति बनी। जिसका लक्ष्य करीब एक करोड़ हस्ताक्षर रखा गया है। बैठक में राजू गौड़, रोडमल चंदेल, कमल मीणा, शौकीन, दाऊ बंजारा, मिथुन, पुष्पांजलि गोयल, जितेंद्र, सदाराम, नारायण सिंह और विनोद सहित बजरंग सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहें।