ANTIM YATRA : तुलसीराम जी नंबरदार का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

तुलसीराम जी नंबरदार का आकस्मिक निधन

ANTIM YATRA : तुलसीराम जी नंबरदार का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज दोपहर में

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि ग्राम खेरमालिया से स्वर्गीय भवानी रामजी नंबरदार (मेनारिया) के सुपुत्र श्री तुलसीराम जी नंबरदार का आकस्मिक निधन हो गया है। आप प्रभुलाल के छोटे भाई, जगदीश, बंशीलाल, बापूलाल, भगत के बड़े भाई, सतीश (पप्पू), राजेश (रानू), अश्विन (पिंटू) के पूज्य पिताजी, शानू, आशु और बाबू के पूज्य दादाजी थे। आप हंसमुख स्वभाव एवं धार्मिक प्रवृति के धनी थे।

स्वर्गीय श्री तुलसीराम जी नंबरदार की अंतिम यात्रा 14 फरवरी शुक्रवार दोपहर 2 बजे निज आवास से मुक्तिधाम को जाएगी। 

शोकाकुल- समस्त नंबरदार (मेनारिया) परिवार एवं समस्त ग्रामवासी खेरमालिया (राज.)

नोट- उक्त जानकारी सुनील शर्मा द्वारा दी गई है।