NEWS : प्रधान आरक्षक प्रकाश सांखला की पदोन्नति, कंधे पर चमका सितारा, अब कहलाएंगे ASI, पढ़े खबर
प्रधान आरक्षक प्रकाश सांखला की पदोन्नति
नीमच। आज नीमच सिटी थाने के हेड मोहरीर ओम प्रकाश सांखला कों प्रधान आरक्षक से एएसआई बनने पर सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने साखला के कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी एंव उज्जवल भविष्य की कामनाये की।