OMG ! आसमान में झूलते बिजली के तारों का तांडव, सुखले से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लिया चपेट में, चालक की सूझबूझ आई काम, तो टल गया बड़ा हादसा, ग्रामीण पहुंचे मनासा थाने, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

आसमान में झूलते बिजली के तारों का तांडव, सुखले से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लिया चपेट में, चालक की सूझबूझ आई काम, तो टल गया बड़ा हादसा, ग्रामीण पहुंचे मनासा थाने, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

OMG ! आसमान में झूलते बिजली के तारों का तांडव, सुखले से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लिया चपेट में, चालक की सूझबूझ आई काम, तो टल गया बड़ा हादसा, ग्रामीण पहुंचे मनासा थाने, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर

मनासा। तहसील के ग्राम बर्डिया में गुरूवार की देर शाम बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां एक बड़ी घटना होते होते बची। 

गांव से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य मार्गों पर लटक रहे बिजली के तारों से आये दिन ग्रामीणजनो को परेशानी हो रही हैं। इसकी कई बार बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नही हुआ और इसी के कारण चारे से भरे ट्रैक्टर की ट्राली में भीषण आगजनी हो गई। 

घटना के दौरान चालक ने अपनी सुजबुझ से आग की लपटों से घीरे ट्रैक्टर को गांव से बाहर निकाला और तालाब के पास खाली कर अपनी और साथ वालो की जान बचायी। इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना की सूचना मिलते ही मनासा की फायर बिग्रेट टीम मोके पर पहुंची। और आग पर काबू पाया गया। 

घटना के दौरान कई बार बिजली विभाग और लाइनमेन को फोन कर संपर्क साधा गया। लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचकर लाइन को ठीक करने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके लिये समस्त ग्रामीणजनो ने मनासा थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई और कठोर कार्यवाही की मांग की।