NEWS: पशु आहार की आड़ में शराब की तस्करी,पुलिस कार्यवाही में 2 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर.....

पशु आहार की आड़ में शराब की तस्करी,

NEWS: पशु आहार की आड़ में शराब की तस्करी,पुलिस कार्यवाही में 2 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर.....

चित्तौडग़ढ़,नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पशु आहार की आड़ में ले जाई जा रही शराब जब्त, साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपए की बताई जा रही है, पुलिस ने पिकअप को भी अपने कब्जे में ले लिया है, मामला सदर थाना क्षेत्र का है,

थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने कहा कि हाईवे पर पुलिस टीम नाकाबंदी कर रही थी, इसी दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी,पुलिस ने उसे रोक कर जब तलाशी ली, गाड़ी में 8 कट्टे पशुआहार के रखे थे, उन्हें जब हटा कर चेक किया तो शराब के 300 कार्टून रखे हुए थे। सभी कार्टून में रॉयल क्लासिक विस्की भरी हुई थी, लाइसेंस के बारे में जब पूछताछ तो ड्राइवर और उसके साथी के पास कोई भी लाइसेंस नहीं था, ऐसे में पुलिस ने शराब के कार्टून को जब्त कर बारां हालमुकाम कोटा निवासी तेजकरण (23) पुत्र राम कल्याण पारेता और बारां निवासी महावीर (30) पुत्र श्यामलाल धानुक को गिरफ्तार किया,

कोटा से मंगलवाड़ करना थी सप्लाई,
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि यह शराब कोटा से लोड की गई थी, और इसको मंगलवाड़ सप्लाई करना था, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है, कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल हेमव्रत सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र पाल, भजन लाल और मुकेश शामिल थे,