NEWS:वीर तेजाजी अखंड ज्योत यात्रा, नीमच में यहां हुआ भव्य स्वागत,पढ़े खबर
वीर तेजाजी अखंड ज्योत यात्रा

नीमच। हर साल की तरह, इस साल भी महू के आशापुर गांव से श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की अखंड ज्योत लेने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रैक्टर से राजस्थान के किशनगढ़ सुरसुरा गया था। वहां से यह दल 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए वापस लौटा। यह यात्रा लगभग 9 दिन की थी।
मंगलवार देर शाम जब यह जत्था नीमच के फव्वारा चौक पहुंचा, तो तेजाजी भक्तों ने फूल-मालाएं पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
इस यात्रा में मुख्य रूप से राजाराम जाट, शांतिलाल जाट, ताराचंद जाट, रवि जाट, भरत जाट, नीरज जाट, पवन जाट, रोहित जाट, शिवम जाट, गौरव जाट, और प्रीत जाट शामिल थे।
इस अवसर पर अहीर समाज के प्रदीप अहीर, बाबू अहीर, दीपक अहीर, संदीप अहीर, निक्की अहीर, भोले अहीर, रितिक अहीर, आकाश घेंघट, सुनील अहीर, नीरज अहीर, शुभम अहीर, अंकुश अहीर, नरेंद्र अहीर और नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष दीपेश गुप्ता भी उपस्थित थे।