NEWS : एक पेड़ मां के नाम, शहर में हरित नीमच अभियान की शुरूआत, मंगलवार को विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में होगा पौधारोपण, पढ़े खबर
एक पेड़ मां के नाम
नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रारम्भ किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह प्रात: 9 बजे स्थानीय जाजू कन्या महाविद्यालय के सामने पौधारोपण कर शहर में 'हरित नीमच' अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, समस्त सभापतिगण, पार्षदगण, वरिष्ठजन व पर्यावरणप्रेमी नागरिकों की उपस्थिति में जाजू कॉलेज के सामने डिवाइडर पर पौधारोपण किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए नपा उपाध्यक्ष एवं वार्ड 25 की पार्षद रंजना-करणसिंह परमाल, लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी, वार्ड क्र. 34 की पार्षद शारदा-दीपक पाटनी व वार्ड क्र. 35 के पार्षद आलोक सोनी ने बताया कि, नपाध्यक्ष चौपड़ा के नेतृत्व में 23 जुलाई, मंगलवार से शहर को हरियाली से ओतप्रोत करने के लिए वार्ड क्र. 25, 34 व 35 के अंतर्गत आने वाले जाजू कन्या महाविद्यालय मार्ग स्थित डिवाइडर पर पौधारोपण कर 'हरित नीमच' अभियान की शुरूआत की जाएगी।
नपाध्यक्ष चौपड़ा ने सभी जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, वार्डवासियों व पर्यावरणप्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित होकर 'हरित नीमच अभियान' में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।