मप्र के सचिवालय में फिर लगी आग,कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले,मोके पर मचा हड़कंप

BIG NEWS : मप्र के सचिवालय में फिर लगी आग,कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले,मोके पर मचा हड़कंप,एम्बुलेंस सहित दमकल गाड़िया मोके पर,पढ़े ये खबर

मप्र के सचिवालय में फिर लगी आग,कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले,मोके पर मचा हड़कंप

भोपाल/  प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ,यहाँ वल्लभ भवन के 1, 4, 5, 6 न की मंजिल पर आग लगी है, बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं,पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात सामने आई है,बताय जारहा की मोके पर देखते ही देखते आग की लपटें चौथे फ्लोर तक पहुंचने लगी थी,मंत्रालय भवन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया,इसके बाद फौरन दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई,तत्काल ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद रहे ,

आपको बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है. मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के दफ्तर भी यहीं है. भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर है. फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बिल्डिंग में आग की लपटें बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि भवन में कुछ कर्मचारी फंसे हुए है. मौके पर एंबुलेंस के साथ ही दमकल की गाड़ी भी पहुंची है ,