BIG BREAKING : नीमच पेट्रोल पंप के पास हादसा, दूकान में लगी आग, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर, कहां हुई घटना, पढ़े पवन राव शिंदे की खबर

नीमच पेट्रोल पंप के पास हादसा, दूकान में लगी आग

BIG BREAKING : नीमच पेट्रोल पंप के पास हादसा, दूकान में लगी आग, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर, कहां हुई घटना, पढ़े पवन राव शिंदे की खबर

नीमच। एक और भीषण गर्मी का दौर जारी है, तो वहीं दुसरी और शहर में आगजनी जैसे हादसों की खबरें भी सामने आने लगी है। अभी-अभी शहर के फिरौजशाह पेट्रोल पंप के समीप कन्हैयालालय पूरणदास कन्फेक्शनरी नामक दुकान की दुसरी मंजिल पर आगजनी की घटना हुई है। जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, और आगजनी की पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। 

बताया जा रहा है कि, दुकान की दुसरी मंजिल पर चाॅकलेट और बिस्किट सहित अन्य खाने-पीने की सामग्री रखी हुई थी। जिसमे अचानक आगजनी हो गई, हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, आगजनी आखिरकार हुई किस वजह से है, घटना का असल कारण अभी सामने आना बाकी है।