ANTIM YATARA: नहीं रही श्रीमती मधुकांता बैंस,परिवार में शोक लहर,अंतिम यात्रा शाम 5 बजे निजी निवास से

नहीं रही श्रीमती मधुकांता बैंस,परिवार में शोक लहर,अंतिम यात्रा शाम ५ बजे निजी निवास से

ANTIM YATARA: नहीं रही श्रीमती मधुकांता बैंस,परिवार में शोक लहर,अंतिम यात्रा शाम 5 बजे निजी निवास से

नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार की छोटी बहन,सुरेंद्र सिंह बैंस की भाभी जी राजेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह (जीतू) एवं ज्योति की पूज्य माताजी एवं कृषराज सिंह, वंशराज सिंह की दादीजी श्रीमती मधुकांता बैंस पति स्व.हरि सिंह जी बैंस (पूर्व सहायक ग्रेड.02 जिला न्यायालय नीमच ) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 22/07/23 को प्रातः - 09.00 बजे हो गया है। जिनकी शव यात्रा आज शाम 05:00 बजे उनके निज निवास बगीचा न.13, सिटी रोड नीमच से छावनी मुक्तिधाम रोडवेज बस स्टैंड रोड पर ले जाई जाएगी ।
शोकाकुल
समस्त बैंस परिवार नीमच।