NEWS : ग्राम उगरान की खुशी चौधरी ने मारी बाजी, नवोदय में हुआ चयन, ईष्ट मित्रों ने दी बधाई, पढ़े खबर

ग्राम उगरान की खुशी चौधरी ने मारी बाजी

NEWS : ग्राम उगरान की खुशी चौधरी ने मारी बाजी, नवोदय में हुआ चयन, ईष्ट मित्रों ने दी बधाई, पढ़े खबर

जीरन। जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में कक्षा 6ठी में प्रवेश के लिए अयोजित की गई परीक्षा में ग्राम उगरान की खुशी चौधरी पिता सुनील चौधरी का 12 अगस्त 2024 को चयन हुआ। छात्रा खुशी चौधरी जीरन के टैलेंट एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन में अध्ययनरत है। 

वर्ष 2024 में अयोजित परीक्षा में 10 जून को वैदिक कुमार ईरवार का चयन हुआ तथा 12 अगस्त को ख़ुशी चौधरी का चयन हुआ। इस विद्यालय से प्रतिवर्ष दो बच्चों का नवोदय में चयन हो रहा है जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में चयनित होने पर विद्यालय के छात्र छत्रों शिक्षक व परिवारजनों ने छात्र खुशी चौधरी को शुभकमनाएं दी।