BIG NEWS : नीमच के शक्ति नगर में आग की चपेट में विद्युत डीपी,आस पास के रहवासियों में मची खलबली,मोके पर यु बुझाई आग,पढ़े ये खबर
नीमच के शक्ति नगर में आग की चपेट में विद्युत डीपी,आस पास के रहवासियों में मची खलबली,मोके पर यु बुझाई आग

नीमच / नगर के शक्ति नगर स्थित एक विद्युत डीपी में आग लगने के चलते मोके पर अफरा तफरी सी मच गई,आस पास के लोगो ने इसकी सुचना बिजली विभाग के अधिकारियो को दी जिसके बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाय को काटा गया और फिर आग बुझाते हुए सुधारात्मक कामकाज में कर्मचारी जुटे,
बताया जा रहा है की विद्युत डीपी में कोई शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक ही आग ने पूरी डीपी को ही अपनी चपेट में ले लिया और वो जाकर खाख सी हो गई,रहवासियों ने बताया की मोके पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी जिसके बाद देखा तो डीपी में आग लगी नजर आई,फ़िलहाल इस क्षेत्र की बिजली प्रभावित है जिसे चालू किये जाने का काम किया जा रहा है,