BIG NEWS: बारिश का मौसम, और नीमच के इन क्षेत्रों में जलभराव, आज CMO वशिष्ठ ने किया निरीक्षण, इन अधिकारियों को दिए प्रबंध करने के निर्देश, पढ़े खबर
बारिश का मौसम, और नीमच के इन क्षेत्रों में जलभराव
नीमच। शहरी क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश से अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर नगर पालिका के मुख्य नपाधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ ने तत्समय अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर भेजकर तात्कालिक व्यवस्था करवाई थी।
बुधवार को नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में मुख्य नपाधिकारी वशिष्ठ ने स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल को साथ लेकर नीमच सिटी, इंदिरा नगर, गणपति नगर, महू रोड़ पुलिया सहित विभिन्न जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्थिति देखी तथा मौके पर ही स्वास्थ्य अधिकारी टांकवाल को बंद नाले व नालियां खुलवाने के साथ ही जल निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये।
महू रोड़ पुलिया व अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, देवानंद तोड़े और गैंग प्रभारी अविनाश घेंघट आदि भी मौजूद रहें।