OMG ! झाड़ियों में दिखा अजगर, तो ग्राम मालाहेड़ा में फैली दहशत, फिर वन-विभाग को मिली सूचना, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, और फिर...! पढ़े ये खबर

झाड़ियों में दिखा अजगर, तो ग्राम मालाहेड़ा में फैली दहशत, फिर वन-विभाग को मिली सूचना, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, और फिर...! पढ़े ये खबर

OMG ! झाड़ियों में दिखा अजगर, तो ग्राम मालाहेड़ा में फैली दहशत, फिर वन-विभाग को मिली सूचना, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, और फिर...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या

मनासा। मंगलवार सुबह मनासा उप-वन मंडल अधिकारी आर.आर परमार को दूरभाष पर सूचना मिली कि, नया मालाहेड़ा में स्कूल के समीप झाड़ियों में बड़ा अजगर घूम रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारियों ने मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा। 

जिसके बाद टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा, जो कि लगभग 12 फीट लंबा था। जिसे गांधी सागर अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ा गया। 

रेस्क्यू टीम में परिक्षेत्र सहायक दिनेश चंद्र पाटीदार, वनरक्षक रणजीत सिंह बोराना, वाहन चालक प्रेमसिंह गौड़, आत्माराम मीणा का सहयोग सराहनीय रहा।