OMG ! पानी भरने झुका चुन्नीलाल, तो डूबा पानी में, सरकारी कुआं बना मौत, मामला- कंजार्डा चौकी का, पढ़े खबर

पानी भरने झुका चुन्नीलाल, तो डूबा पानी में, सरकारी कुआं बना मौत, मामला- कंजार्डा चौकी का, पढ़े खबर

OMG ! पानी भरने झुका चुन्नीलाल, तो डूबा पानी में, सरकारी कुआं बना मौत, मामला- कंजार्डा चौकी का, पढ़े खबर

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हादसा हुआ है। जिसमे एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कुएं से बाहर निकाला। घटनाक्रम मंगलवार दोपहर का पुलिस चैकी कंजार्डा के ग्राम बरला का खेड़ा की बताई जा रही है। 

गांव में रहने वाला युवक चुन्नीलाल पिता हैराम भील 33 गांव में मौजूद सरकार कुएं में पानी लेने के लिए झूका। उसी दौरान वह कुएं में जा गिरा। कुएं में पानी का भराव ज्यादा होने के कारण वह गहराई में चला गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही कंजार्डा चैकी प्रभारी हर्षिता सांवरिया, प्रधान आरक्षक भंवर सिंह भूरिया, आरक्षक नवीन सिंह हाड़ा, और मुकेश मछार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद घंटों की मशक्कत कर ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। 

फिर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए मनासा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बुधवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

हादसे पर एक नजर- 

पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया है कि, बारिश के दिनों में सरकारी कुएं में उपर तक पानी भरा है। हाथ डालने पर ही उसमे से पानी खींचा जा सकता है। ऐसे में मृतक चुन्नीलाल भील भी कुएं से पानी भरने के लिए पहुंचा। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह पानी में जा गिरा।