BIG NEWS: MP और UP में दर्जनों जगह रखें टाइम बम, तीनों दहशतगर्दों को REWA पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानेंगे तो आप भी राज जाएंगे हैरान, पढ़े खबर
MP और UP में दर्जनों जगह रखें टाइम बम, तीनों दहशतगर्दों को REWA पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानेंगे तो आप भी राज जाएंगे हैरान, पढ़े खबर
डेस्क। रीवा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एमपी और यूपी में दहशत फैलाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जो काम यूपी पुलिस बीते पांच वर्षो में नहीं कर सकी, वहीं काम एमपी की रीवा पुलिस ने महज 15 दिनों में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में कर दिखाया है।
बीते दो सप्ताह में करीब पांच अलग-अलग जगहों पर बम रखने वाले आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। पकड़े गए तीन आरोपियों में ग्राम भसुंदर थाना मेजा जिला प्रयागराज निवासी प्रकाश सिंह पिता ब्रम्हा सिंह (35), रामतीरथ हरिजन पिता रामहौसला (36) व थाना गंगानगर जिला मेरठ निवासी दिवेश दुबे पिता ओंमकारनाथ दुबे (26) शामिल हैं। रीवा पुलिस ने इनके पास से बम में उपयुक्त किए जाने वाली सामग्री भी बरामद की है। सीसीटीवी व सॉयबर सेल की मदद से पुलिस ने इनको पकड़ा। पुलिस की पूछताछ फिलहाल जारी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2016 से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहले 28 जनवरी 2016 को महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन, फरवरी 2016 को मेजा उप्र, 13 मार्च को मेजा उप्र, मार्च 2017 में संगम एक्सप्रेस, 8 जनवरी 2022 को नैनी प्रयागराज, 13 जनवरी को सिरसा मेजा उप्र, 16 जनवरी को जिगना मेजा, 19 जनवरी को मेजा ओवर ब्रिज, 21जनवरी को सोहागी म.प्र., 26 जनवरी गंगेव व मनगवां ओवर ब्रिज रीवा म.प्र., 29 जनवरी को मऊगंज रीवा मप्र व 2 फरवरी को मेजा उप्र में आरोपी टाइम बम रख चुके हैं।
यू.पी पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी। एमपी की रीवा पुलिस ने एक माह से कम समय में अपराधियों को धर दबोचा। चर्चा अनुसार आरोपी में एक इंजीनियर भी है, व अन्य दोनों भी पढ़े लिखे हैं। बम के साथ यूपी सीएम योगी के नाम धमकी भरी चिठ्ठी इन्हीं आरोपियों ने लिखी थी !... फिलहाल वे इस काम को करने के पीछे बेरोजगारी का कारण बता रहे हैं। अभी हाल में ही एक बेनामी पत्र के जरिए रीवा में कलेक्ट्रेट व न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने के वॉयरल हुए धमकी भरे खत के बाद रीवा पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही थी।