NEWS : पहली रोटी गौमाता के नाम अभियान की शुरुआत, नगर में भ्रमण कर रोटी जुटाएगा इलेक्ट्रॉनिक वाहन, पढ़े खबर
पहली रोटी गौमाता के नाम अभियान की शुरुआत,
पिपलियामंडी नगर परिषद द्वारा अयोध्याबस्ती स्थित गौ उपचार केंद्र सहित क्षेत्र की गौशाला के लिए पहली रोटी गौमाता के नाम अभियान की एक अच्छी पहल की शुरुआत होने जा रही है, इस पहल में गौ उपचार केंद्र पर उपचारित गोवंश सहित आसपास क्षेत्र की गौशाला की गौमाता के लिये प्रतिदिन एक वाहन से नगर में हर घर जाकर के गौमाता के लिये खाने के लिए अन्न, चारा इकट्ठा करेगा।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम जल्द ही पिपलियामंडी नगर में नगरवासियों, वरिष्ठजनो, गोभक्तों और हमारे परिषद के उपाध्यक्ष समस्त सभापतिगण पार्षदगण के सहयोग से पहली रोटी गौमाता के नाम अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें हम एक इलेक्ट्रॉनिक वाहन को प्रतिदिन नगर के विभिन्न वार्डो, गलियों, मोहल्लो सहित नगर के मुख्य मार्गो की होटलो पर भ्रमण कर गौ माता के लिए खाना जुटायेंगे और गौशाला भिजवाएंगे, श्रीमती देवरिया ने नगर की जनता से अपील की है कि पहली रोटी गौमाता के नाम अभियान में रोटी, दाना, फल सब्जी, भूसा, खाद्य पदार्थ, गुड़, हरा चारा दान करके गौ सेवा कर सकते है।