ANTIM YATRA : श्रीमती कमलादेवी मालवी का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे
अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे

नीमच। स्वर्गीय उदयराम जी मालवी लोहार (खेरोदा वाले) की धर्मपत्नी, स्वर्गीय हीरालालजी मालवी की माताजी, लोकेश की दादी, शिवांक की पड़दादी श्रीमती कमला देवी मालवी का देवलोक गमन आज दिनांक- 8 अगस्त 2024 को हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 9 अगस्त 2024 को सुबह 11 बजे मकान नंबर 17 शीतला गली से बघाना स्तिथ मुक्तिधाम ले जाई जाएगी।
नोट : उक्त जानकारी अंकित जैन द्वारा दी गई है।