ANTIM YATRA: नहीं रहें बाबूलाल गर्ग, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा, आज दोपहर में 

आज दोपहर में 

ANTIM YATRA: नहीं रहें बाबूलाल गर्ग, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा, आज दोपहर में 

नीमच। अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि, राजमल दिनेश विनोद के पूज्य पिताजी एवं अजय विजय अंकित हर्ष के दादाजी श्री बाबूलाल जी गर्ग (जावरा वाले) का स्वर्गवास आज दिनांक 14 दिसंबर को हो गया है।

जिनकी शवयात्रा उनके निज निवास श्री शक्ति नगर विस्तार फेज 4 विजन स्कूल के सामने से दोपहर 1 बजे शव वाहन से बघाना मुक्ति धाम ले जाई जाएगी।

फर्म: दिव्या ट्रेडिंग कंपनी श्री हिताशी एग्रो प्रोडक्ट नीमच

नोट: उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।