SHOK SANDESH : नहीं रहें सोहनलाल जिन्दल, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना सोमवार दोपहर में
नहीं रहें सोहनलाल जिन्दल
नीमच। मेरे पूज्य पिताजी एवं स्व. सेठ शंकरलालजी जिन्दल के सुपुत्र, स्व. मोहनलालजी जिन्दल के लघु भ्राता तथा मनोज, सुबोध के चाचाजी व चिन्मय के दादाजी सोहनलालजी जिन्दल का आकस्मिक निधन दिनांक- 4 जनवरी 2025, शनिवार को हो गया है। उठावना दि. 06 जनवरी 2025, सोमवार को दोप. 3.30 बजे से 4.30 बजे तक अग्रवाल भवन, बघाना पर रखा गया है।
नोट- ससुराल पक्ष का संयुक्त उठावना रहेगा।
नोट- बैठक का समय : 4.00 से 6.00 बजे तक निज निवास, होली चौक, बघाना
शोकाकुल : सौरभ जिन्दल
प्रतिष्ठान : जुगलदास औंकारलाल, होटल जिन्दल विनायका एण्टरप्राईजेस, नीमच
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।