BIG BREAKING: ऑटों में बनाई स्कीम, फिर निकला तस्करी के लिए, ब्रिज पर मिली मल्हारगढ़ पुलिस, मौके से भजनलाल गिरफ्तार, अब ग्राम बरखेड़ा के कमलेश पाटीदार की तलाश, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर

ऑटों में बनाई स्कीम, फिर निकला तस्करी के लिए, ब्रिज पर मिली मल्हारगढ़ पुलिस, मौके से भजनलाल गिरफ्तार, अब ग्राम बरखेड़ा के कमलेश पाटीदार की तलाश, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर

BIG BREAKING: ऑटों में बनाई स्कीम, फिर निकला तस्करी के लिए, ब्रिज पर मिली मल्हारगढ़ पुलिस, मौके से भजनलाल गिरफ्तार, अब ग्राम बरखेड़ा के कमलेश पाटीदार की तलाश, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर

मंदसौर। एक तस्कर ने ऑटों में मादक पदार्थ रखने के लिए एक स्कीम तैयार की। जिसके बाद वह मादक पदार्थ लेकर डिलेवरी के लिए निकला, लेकिन बरखेड़ा पंथ ब्रिज के समीप कार्यवाही करते हुए मल्हारगढ़ पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 

मिली जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने ग्राम बरखेड़ा पंथ स्थित ब्रिज के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस ने एक ऑटों को रोका, और उसकी तलाशी ली। तलाशी में ऑटों में स्कीम बनाकर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर कार्यवाही की, और ऑटों के साथ मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया। 

पुलिस ने मौके से आरोपी भजनलाल पिता हनुमानराम विश्नोई (21) निवासी बनाड़, राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि, वह कमलेश पिता शिवनारायण पाटीदार निवासी ग्राम बाबूखेड़ा, थाना पिपलियामंडी से मादक पदार्थ लाया था, और रामस्वरूप विश्नोई डांगियावास, जिला जोधपुरा राजस्थान को देने जा रहा था। 

पुलिस ने आरोपी को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है।