ANTIM YATRA : नहीं रहें यादवचंद्र सोलीवाल, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा रविवार सुबह

नहीं रहें यादवचंद्र सोलीवाल

ANTIM YATRA : नहीं रहें यादवचंद्र सोलीवाल, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा रविवार सुबह

नीमच। हमारे पूज्य पिताजी, रामगोपाल के बड़े भ्राता, शिवनारायण के काका सा., प्रविण, रामकिशन, मुकेश के बड़े पिताजी, लोकेश, योगेश, शिवम, आदित्य, दीपांशु, आनंद, प्रथम, प्रत्युष के दादाजी एवं आराध्या, मोनिष्का के पड़दादाजी श्री यादवचंद्रजी सोलीवाल का स्वर्गवास दिनांक- 17 फरवरी 2024, शनिवार को हो गया है। 

जिनकी शवयात्रा दिनांक- 18 फरवरी 2024 को प्रातः 9 बजे हमारे निवास स्थान- 12, भगतसिंह गली, कंठाल चौराहा, जावद से निकलेगी।

शोकाकुल- भालचंद्र, नरेन्द्रकुमार, अरविंदकुमार (लाला) राजेशकुमार सोलीवाल एवं सोलीवाल परिवार, जावद

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।