BIG NEWS : जान के मारने की नियत, और गली-गलौच के बाद किया हमला, जब पीड़ित पहुंचे कोतवाली थाने, तो हरकत में आई पुलिस, अब हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, मामला अभिनंदन नगर में हुई चाकूबाजी का, पढ़े खबर

जान के मारने की नियत

BIG NEWS : जान के मारने की नियत, और गली-गलौच के बाद किया हमला, जब पीड़ित पहुंचे कोतवाली थाने, तो हरकत में आई पुलिस, अब हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, मामला अभिनंदन नगर में हुई चाकूबाजी का, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन, एएसपी तेरसिंह बघेल व सीएसपी जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन तथा कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 16 नवंबर 2025 की रात अभिनंदन नगर क्षेत्र में एन.एस संघवी स्कूल के पास हुई चाकूबाजी की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार, दिनांक- 16 नवंबर 2025 की रात फरियादी शाकीर खां पिता करीम मेवाती (55) निवासी अभिनंदन नगर द्वारा थाना कोतवाली पर आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेख करवाई की आरोपी नदीम खान पठान, युवान नीलगर व अमन खान द्वारा पीडित जाफर खां मेवाती पिता शाकिर खां निवासी अभिनंदन नगर एवं समीर खां पिता मुन्नान खां निवासी अभिनंदन नगर के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से चाकू एवं लोहे की रॉड से वार कर मारा है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 619/2025 धारा 109 (1), 296 (बी), 391 (3), 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया। अनुसंधान के दौरान प्रकरण के दो आरोपी नदीम खान पठान पिता मदीन खान निवासी ग्रीन वेली मंदसौर व युवान नीलगर पिता युसुफ निवासी अभिनंदन नगर मंदसौर को दिनांक 17 नवंबर 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  

यह आरोपी गिरफ्तार- 

- नदीम खान पठान पिता मदीन खान (19) निवासी ग्रीन वेली मंदसौर
- युवान नीलगर पिता युसुफ (20) निवासी अभिनंदन नगर मंदसौर

 पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में पुष्पेन्द्र सिह राठौर थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि. चंद्रपाल सिह तोमर, उनि. संदीप मोर्य, आर. हरिश राठौर, आर. नरेन्द्र सिहं, आर. हरिओम, आर. मोहित पंवार, आर. जितेन्द्र मालोदे, आर. सुधीर, आर. समऱथ चौहान का सराहनीय योगदान रहा।